हिंदी दिवस पर विशेष
ह से हिंदी ह से हम ह से हिंदुस्तान है
हिंदी हमारी राष्ट्र भाषा है हिंदी भारत की शान है
देवनागरी ,बृजभाषा हो अवधी या राजस्थानी
भोजपुरी ,गुजराती मराठी सब है हिन्दुस्तानी
बोले चाहे कोई भी भाषा लिखते सब हिंदी है
अन्य भाषाए आभूषन है हिंदी माथे की बिंदी है
जन्म लिया हिंदी मे रोये ,बोले तो हिंदी में
माँ ने जब लोरिया सुनाई ,सोये तो हिंदी में
उठते हिंदी सोते हिंदी ,हँसते हिंदी रोते हिंदी
जीवन के सब संघर्शो में ,हमको हिम्मत देती हिंदी
रोज़ी हिंदी ,रोटी हिंदी ,मजदूरों की बोली हिंदी
पनघट पर पनिहारन के संग ,करती रोज़ ठिठोली हिंदी
हिंदी भजन ,कीर्तन हिंदी ,आरती की जयकार है हिंदी
अतिथि देवो भव का मंत्र है हिंदी ,स्वागत और सत्कार है हिंदी
हिंदी की ध्वज पताका लेकर ,दुनिया मे फैरा रहे है
हिंदी हमारी मातरिभाषा है ,हम हिंदी दिवस मनारहे है
रजनी कान्त शर्मा राजू
No comments:
Post a Comment